E-Paperटॉप न्यूज़देश

नदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेंद्र भवन में राजनैतिक जगत की लोकप्रिय हस्तियों का हुआ जोशीला अभिनन्दन

नदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेंद्र भवन में राजनैतिक जगत की लोकप्रिय हस्तियों का हुआ जोशीला अभिनन्दन

सगर वंशीय समुदाय के विकास में हर पल का सहयोग करेंगे : देश के राजनैतिक नेतृत्व ने की एक सुर में प्रतिज्ञा
सासाराम, बिहार के सांसद मनोज कुमार भारती ने मांगों को पूरी कराने में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया
दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेंद्र भवन में राजनैतिक जगत की लोकप्रिय हस्तियों का हुआ जोशीला अभिनन्दन
नई दिल्ली, रविवार 21जुलाई को भगीरथ जन कल्याण यात्रा कमेटी द्वारा राजनैतिक जगत की लोकप्रिय हस्तियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेंद्र भवन में किया गया।
भगीरथ जन कल्याण यात्रा कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक श्री हरीश महतो ने सबसे पहले बिहार के सासाराम से लोकसभा सांसद मनोज कुमार भारती जी का स्वागत और अभिनन्दन किया। मनोज कुमार भारती जी ने भगीरथ सगर वंशी समुदाय की सभी मांगों को पूरा कराने में अपना सभी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व शहरी विकास मंत्री हीरा लाल कश्यप जी, विश्व हिंदू महासभा दिल्ली के शुभेंदु गुप्ता जी को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा योजना आयोग के सदस्य राम गोपाल कश्यप जी, सर्व जन लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम पाल कश्यप जी का भी सम्मान किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों ने भगीरथ सगर समाज के वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए सभी हर संभव सहयोग भगीरथ जन कल्याण यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश महतो जी को देने के लिए एक सुर में प्रतिज्ञा की।
सम्मानित मंच से अब अपने हक के लिए सड़क पर उतरने का आह्वान सभी से किया गया।
हरीश महतो के अनुसार भगीरथ ऋषि के नाम पर हरिद्वार में एक धर्मशाला और प्रतिमा स्थापित कर भगीरथ चौराहा के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि भगीरथ जन कल्याण यात्रा देश भर में लगातार भ्रमण कर रही है। यात्रा का अब तक एक चरण हो चुका है। दूसरा चरण आगामी सितंबर से शुरू होगा। यात्रा गत फरवरी 2023 में हरिद्वार से शुरू हुई थी। जिसके तहत अभी तक देशभर में 20 हज़ार किलोमीटर की यात्रा करते हुए 20 करोड़ सगर वंशीय समाज के करीब 12 करोड़ लोगों को टच कर लिया गया है।
बेहद लगन शील हैं हरीश महतो
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश महतो ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भगीरथ सगर वंशीय समाज की मांगों को पूरा कराने का है। हमारा मुख्य लक्ष्य समूचे देश के सगर वंशीय समाज का विकास व उत्थान है। उल्लेखनीय है कि अब तक अपने अभियान के लिए हरीश महतो ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान जी, पूर्व कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी, केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी और पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव जी से मुलाकात कर चुके हैं। हरीश महतो देश के कोने कोने में भगीरथ जन कल्याण रथ यात्रा निकाल भगीरथ समाज के कल्याण के लिए समाज के हित के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। हरीश महतो के अनुसार भागीरथ बोर्ड के गठन सहित कई अन्य मांगे मुख्य एजेंडे में शामिल की गई है। हरीश महतो ने बताया कि भगीरथ जन कल्याण यात्रा देश भर में भ्रमण कर रही है।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य सगर वंशीय का है संपूर्ण विकास करना
यात्रा का मुख्य उद्देश्य सगर वंशीय समाज की मांगो को पूरा कराने का है। श्री सगर भगीरथ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान उर्फ़ हरीश महतो कहते हैं कि भगीरथ बोर्ड के गठन सहित राज्य व जिला मुख्यालयों में भागीरथ छात्रावास भवन निर्माण की भी मांग की गई है। सगर भगीरथ ट्रस्ट एक ऐसा मंच है जो अपने नाम के मुताबिक काम करता है। इसी ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान उर्फ़ हरीश महतो के नेतृत्व में भगीरथ जन कल्याण यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का उद्देश्य सगर वंशीय समाज की जातियों को उनका हक दिलाने का है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महतो ने कहा कि भारत में पौराणिक शास्त्रों के अनुसार मानव कल्याण के लिए इक्षवांकु वंश के 60 हजार पूर्वजों को मोक्ष दिलाने को अयोध्या के राजा सगर भगीरथ महाराज राज पाट त्याग कर घोर तपस्या करने में लग गए और मां गंगा को धरती पर अवतरित किया जिससे सम्पूर्ण मानव जाति का कल्याण हुआ और हम समस्त सगर वंशीय उन्ही के वंशज हैं। लेकिन मौजूदा समय यह जाति आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक व समाजिक दृष्टि से अत्यधिक कमजोर है l यह जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है पूरे देश में इनकी संख्या लगभग 20 करोड़ से अधिक है।अन्य जातियों की तरह सगर वंशीय समाज की जातियों को उनका हक दिलाने को केंद्र व प्रदेश सरकारों से सगर भगीरथ बोर्ड का गठन, राज्य व जिला मुख्यालयों में छात्रावास भवन निर्माण के लिए धन व भूमि दिलाये जाने की मांग की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महर्षि भगीरथ के वंशज हम सभी लवणाकार हैं। उत्तर भारत में लवणाकार, नोनिया, नुनिया, बिन्द,बेलदार, चौहान, वत्स, गोत्र, नूनगर, शेसगर,खरवाल, खरौल व दक्षिण भारत में उपारा, सगर, सगर वंशी, अगरी, लोणारी, गवंडी, उपेरा उपालियन,कुशमुंडाल आदि नामो से जाने पहचाने जाते हैं l देश को स्वतंत्रता दिलाने में लवणाकार समाज यानी नमक बनाने क़ी उपजातियों (साल्टमेकर) की अग्रणी भूमिका रही है l साथ ही दाण्डी यात्रा, नव सत्याग्रह व चंपारण सत्याग्रह जैसे आंदोलनों में भी लवणाकार समाज ने अहम भूमिका निभाई है l समारोह में में ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी नारायण माली सगर जी एवम गुजरात प्रभारी जूनागढ़ के निवासी भगवान लक्ष्मण फ़ौजी एवम दिल्ली से कपिल सिंह चौहान सहित देश भर से आए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के करीब 70 से 80 सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!