दस साल का पटटा, दो साल से तालाब खाली करने का अल्टीमेटम
मौदहा हमीरपुर।मामला है मौदहा क्षेत्र के मंकरांव स्थित तालाब का, जहाँ पर मछली पालन के लिए गांव के कमलेश कुमार ने बारह लाख रुपये के लिए दस साल का तालाब का पटटा कराया था |
दस साल का पटटा, दो साल से तालाब खाली करने का अल्टीमेटम
रिपोर्ट ब्यूरो अमित कुमार
मौदहा हमीरपुर।मामला है मौदहा क्षेत्र के मंकरांव स्थित तालाब का, जहाँ पर मछली पालन के लिए गांव के कमलेश कुमार ने बारह लाख रुपये के लिए दस साल का तालाब का पटटा कराया था जो आगामी 2032 तक वैध है।लेकिन इसी दौरान दो साल के अंदर लघु सिंचाई विभाग की ओर से ठेकेदार योगेंद्र सिंह जेसीबी मशीन लेकर सुंदरीकरण के लिए तालाब खाली करने पहुंच गए।जिसपर पटटे धारक ने आपत्ति जताई तो पटटे धारक को दस दिन का अल्टीमेटम देकर चले गए।जिसके बाद पटटा धारक कमलेश ने जिलाधिकारी की चौखट पर फरियाद लगाई है।
पटटे धारक कमलेश ने बताया कि उसका लगभग छः लाख रुपए का मछलियों का बच्चा पड़ा हुआ है जो तालाब खाली करने से मर जाएगा।साथ ही सरकार उसे दो साल का पैसा काटकर शेष पैसा और मछलियों के बच्चों का पैसा दे तो वह तालाब खाली करने के लिए तैयार है नहीं तो वह तालाब खाली नहीं करने देगा चाहे उसे न्यायालय जाना पड़ जाए।